मिस पनाचे इंटरनेशनल 2025 का आयोजन 12-14 दिसंबर तक भोपाल में
मिस पनाचे इंटरनेशनल 2025 का आयोजन 12-14 दिसंबर तक भोपाल में
भोपाल। राजधानी में देश- प्रदेश की महिलाओं की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के उद्देश्य से सुंदरी प्रतियोगिता मिस पनाचे इंटरनेशनल 2025 का आयोजन 12 से 14 दिसंबर तक किया जा रहा है। फैशन फेडरेशन अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि इस बेटी प्रेजेंट में 18 से 45 वर्ष की सभी महिलाओं से आवेदन बुलाए गए हैं। वहीं यहां कोरिया जापान नेपाल अफ्रीका और रूस देश से भी प्रतियोगी आने की संभावना है।. अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जजों की जोड़ी में शामिल कोरिया के स्टेट गवर्नर, भारत कोरिया फ्रेंडशिप इंडस्ट्री एसोसिएशन के चेयरमैन ई यू डोन पार्क, अंतर्राष्ट्रीय बेटी जज सुजाता शर्मा, डॉ संदीप मारवाह शाहिद अनेक आईएएस आईपीएस अधिकारियों ने सहमति प्रदान की है.
फेडरेशन निदेशक डॉ नितिन वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता से हमारे प्रदेश के पर्यटन उद्योग को बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथी राज्य के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
इस प्रतियोगिता के कई क्वालीफाइंग राउंड होंगे जिन्हें सुंदरियों को पार करना होगा. विजेताओं के लिए अनेक पुरस्कार रखे गए हैं.