स्लग कलेक्टर कार्यालय बैठक
लोकेशन भोपाल
स्लग कलेक्टर कार्यालय बैठक
एंकर
राजधानी भोपाल के कलेक्टर कार्यालय में आज सुबह से ही लगातार बैठकों का दौर देखा गया... इन बैठकों में पुराने भोपाल को लेकर चर्चा की गई...जिसमें पार्किंग के लगातार हो रही दिक्कत हो को लेकर बात की गई... इसके अलावा राजस्व विभाग और सांसद खेल महोत्सव को लेकर भी चर्चा हुई.... बैठक के दौरान भोपाल सांसद आलोक शर्मा सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.... बैठक के बारे में भोपाल कलेक्टर ने बताया कि....क्रमशः तीन बैठकर आज संपन्न हुई है जिसमें आने वाले दिनों में क्या कुछ कार्यक्रम होंगे... उसको लेकर चर्चा की गई है.... साथ ही ई रिक्शा को लेकर उन्होंने कहा कि जल्दी इसको लेकर एक बैठक होने वाली है।
बाइट कौशलेंद्र विक्रम सिंह, भोपाल कलेक्टर